ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Fighter Controversy : फिल्म ‘फाइटर’ को मिला लीगल नोटिस, ऋतिक-दीपिका के लिपलॉक सीन पर मचा बवाल; एयरफोर्स ऑफिसर ने कहा- तुरंत हटाएं

एंटरटेनमेंट डेस्क। ऋतिक-दीपिका स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में किसिंग सीन को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है। नोटिस असम के एयरफोर्स ऑफिसर और विंग कमांडर सौम्य दीप दास ने भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसिंग सीन इंडियन एयरफोर्स की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, क्योंकि एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में ये सीन फिल्माया गया है।

फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर मिनी राठौड़ और स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में किस करते नजर आते हैं। यह सीन सेना की वर्दी पहने फिल्माया गया है।

नोटिस में क्या लिखा ?

नोटिस में लिखा है कि इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर्स को इस तरह से गलत तरीके से पेश करना न सिर्फ इंडियन एयरफोर्स की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि जनता में एयरफोर्स को लेकर जो सम्मान है उसे भी कम करता है। फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर्स को ऐसी गतिविधियां करते दिखाना उन हजारों एयरफोर्स ऑफिसर्स के बलिदान और समर्पण को कम करता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया है। इससे जनता को गलत मैसेज जाता है, उन्हें लगता है कि इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर अपने कर्तव्यों के प्रति सीरियस नहीं हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।

लीगल और सर्विस कंडक्ट कोड का उल्लंघन

नोटिस में ऑफिसर ने लिखा- ये सीन कई सारे लीगल और सर्विस कंडक्ट कोड का उल्लंघन करता है। सबसे पहले तो ये इंडियन एयरफोर्स एक्ट 1950 के सेक्शन 45-47 का उल्लंघन करता है। जिसमें लिखा है कि कोई भी इस सर्विस की बदनामी नहीं कर सकता है।

फिल्म से सीन हटाने की मांग

ऑफिसर की मांग है कि फिल्म से इस सीन को जल्द से जल्द हटा दिया जाए और मेकर्स की तरफ से लिखित में ये आश्वासन भी दिया जाए कि आगे भविष्य में कभी भी एयरफोर्स की इमेज को गलत तरीके से पेश नहीं करेंगे।बता दें यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें-Bastar The Naxal Story : नक्सलियों से जवानों की मौत का बदला लेने IPS ऑफिसर बनकर आ रहीं Adah Sharma, ‘बस्तर’ का धमाकेदार टीजर OUT, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

संबंधित खबरें...

Back to top button