
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती के साथ अपने टोंड फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। 47 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो व्हील चेयर पर वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
एक्ट्रेस बोलीं- पैर टूटा है हाथ नहीं…
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस डंबल उठाकर कसरत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी हंसते हुए कहती नजर आ रही हैं, ‘पैर टूटा है हाथ नहीं। यह चीजी है, पर सच है।’ दरअसल, शिल्पा का शूटिंग के दौरान पैर फ्रैक्चर हो गया था।
वीडियो के साथ शेयर किया नोट
शिल्पा ने अपना वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा इंस्पिरेशनल नोट भी लिखा है। शिल्पा ने लिखा- आगे बढ़ते रहें, चाहें जो हो जाए। मैं इसी पॉलिसी को फॉलो करती हूं, खासकर बीते कुछ हफ्तों से अपने टाइम को अच्छी चीजों में लगा रही हूं। मेरे पैरों को ठीक होने के लिए कुछ टाइम चाहिए होगा, ऐसे में मैं ऐसा रूटीन फॉलो करने की कोशिश कर रही हूं, जो अपर बॉडी की स्ट्रेंथनिंग पर काम करे।
शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म
शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की फीमेल कॉप फिल्म ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी पहली बार एक फीमेल कॉप के रोल में दिखने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने छुए फैन के पैर, यूजर्स बोले- इनकी फिल्म को कोई बायकॉट नहीं करेगा; देखें VIDEO