
मुंबई। काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास के निधन की खबर सामने आ रही है। मिड डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है। पुलिस ने नूर मालबिका का शव 6 जून को उनके मुंबई लोखंडवाला फ्लैट से बरामद किया है। एक्ट्रेस नूर मालबिका दास को ‘द ट्रायल’, ‘हॉस्टल’, ‘सिसकियां’ जैसी कई ओटीटी वेब सीरीज में अपनी अदाकारी से पॉपुलैरिटी मिली थी।
पुलिस को एक्ट्रेस और कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस नूर का शव उनके फ्लैट में पंखे से सड़ी-गली हालत में लटका मिला। इस मामले में पुलिस ने नूर की मौत को आत्महत्या का करार दिया है और जांच अभी भी जारी है।
पुलिस को मौके से क्या मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसियों ने ओशिवारा पुलिस को घर से बदबू आने की शिकायत की थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर नूर मालबिका दास के घर में गई। जहां पुलिस को एक्ट्रेस का शव छत के पंखे से लटका सड़ी-गली हालत में मिली। बताया जा रहा है कि, पुलिस को घर की तालाशी में नूर मालबिका दास की दवाईयां, फोन और एक डायरी मिली है।
पुलिस ने जब नूर के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी सामने नहीं आया और ना किसी ने उनका शव लिया। ऐसे में पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से रविवार को नूर का अंतिम संस्कार कर दिया।
नूर मालाबिका दास का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
नूर मालाबिका ने 5 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अलग-अलग स्टाइल में पोज दे रही थीं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘आंसू मेरे बहते’ गाना लगाया हुआ था। जिसे राहत फतेह अली खान और गुरनजर ने गाया है।
कौन थीं नूर मालाबिका
32 साल की नूर मालाबिका दास असम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल`आदि शामिल हैं। नूर मालाबिका को ‘एटीएम भाभी’, ‘आईएम सॉरी टीचर’ और ‘अदला बदली’ जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है। उन्होंने ज्यादातर काम उल्लू टीवी एप के लिए किया है। उनके लेटेस्ट एडल्ट सीरीज ‘घरवाली बाहरवाली’ थी। इन सीरीज में उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। नूर हाल ही में काजोल की वेब सीरिज ‘द ट्रायल’ में भी नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर Ramoji Rao का निधन, 5 जून से हॉस्पिटल में भर्ती थे; PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक