
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक सरकारी बैंक में नौकरी करने वाले व्यक्ति को उसकी सरकारी नौकरी खा जाने की धमकी दे रहा था। फरियादी द्वारा शिकायत करने के बाद वायरल वीडियो एवं गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी भूपेंद्र सिंह गुर्जर की शिकायत पर इलाके के रहने वाले विजय कुमार पटेल पिता रूप सिंह पटेल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपी खुद को बताता है पुलिसवाला
फरियादी ने पुलिस को बयान दिए की वह एक सरकारी बैंक में नौकरी करता है। गोली चलाने वाला व्यक्ति विजय कुमार पटेल आए दिन इलाके में अपने अवैध बंदूक से हर्ष फायरिंग कर इलाके में दहशत का माहौल बनाता है। वहीं अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाकर वह अपने आप को पुलिस का व्यक्ति बताता है। आए दिन वह इलाके के लोगों से विवाद भी करता रहता है।
#इंदौर : युवक का गोली चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, बैंक कर्मी को धमकाते हुए बोला – तुम्हारी सरकारी नौकरी खा जाऊंगा, लसूड़िया थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO#GunFire #PeoplesUpdate #BankEmployee @MPPoliceDeptt #GunShot pic.twitter.com/7hiG6vEGBV
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, फरियादी और आरोपी का लेनदेन का कोई पुराना विवाद भी लंबे समय से चल रहा है। जहां पर पुलिस द्वारा हर्ष फायर करते हुए एक वीडियो मिलने के बाद आरोपी विजय कुमार पटेल के खिलाफ धारा 363 और 25 आर्म्स एक्ट सहित, 384,506 मामला दर्ज किया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें – इंदौर में 2 फर्जी जमानतदार गिरफ्तार, डीसीपी कोर्ट में देने पहुंचे थे जमानत, देखें VIDEO