जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बत्ती गुल रहे तो परिवार के साथ बिताएं समय!

बिजली कंपनी की अजीब सलाह

जबलपुर। ट्रिपिंग के दौरान बिजली को सुचारू करने के बजाए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लोगों को विज्ञापन के जरिए सुझाव दे रही है कि जब बिजली गुल हो तो परिवार के साथ समय बिताएं। कंपनी की अजीब सलाह चर्चा का विषय बनी हुुई है। बिजली कंपनी के जनसंपर्क एवं मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि ‘क्या आपके घर की भी बिजली अभी बंद हुई है, तो बिलकुल मत घबराएं, इस खाली समय का सदुपयोग करें, पूरे परिवार के साथ इकट्ठा बैठकर एक दूसरे से बात करें, कुछ खेलें और पारिवारिक जीवन का आनंद लें। आपकी बिजली आपूर्ति बहाल करने हमारी टीम तत्काल सदैव प्रयासरत रहती है।’

कटौती से रिश्तों में मजबूती

कंपनी यह भी कहती है कि ‘याद रखें ये विद्युत पॉवर का क्षणिक डिसकनेक्शन आपके परिवार के सदस्यों के बीच मजबूत रिश्ते के कनेक्शन बनाने का आधार है।’ इस संबंध में पॉवर जनरेटिंग कंपनी के पीआरओ पंकज स्वामी से बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई व पूर्व क्षेत्र वितरण कंपनी के प्रभारी पीआरओ घनश्याम पाण्डेय से बात करने की राय दी। पाण्डेय का फोन रिसीव ही नहीं हुआ।

बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को खुद के घर की बिजली गुल होने पर पहले ये काम करना चाहिए कि वे इस अवधि में अपने परिवार जनों से बातचीत करें, इसके बाद लोगों को सलाह दें। इस तरह की निर्लज्ज सलाह देना समझ से परे है। – रीता उपेन्द्र तिवारी, उपभोक्ता

संबंधित खबरें...

Back to top button