भोपालमध्य प्रदेश

रानी कमलापति स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से RPF के जवान की मौत

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। आएपीएफ के जवान की ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। आरपीएफ आरक्षक की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक की ड्यूटी थी। सोमवार को शव चेतक ब्रिज के पास मिला।

ये भी पढ़ें: UPSC Result 2021: यूपीएससी में उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने पाई चौथी रैंक, MP से इन्होंने लहराया परचम

ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा

एएसआई जीआरपी हबीबगंज कालिका प्रसाद ने बताया कि सोमवार सुबह भोपाल की तरफ चेतक ब्रिज के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली। डाउन लाइन से कई गाड़ी आती-जाती हैं। मृतक आरपीएफ आरक्षक अमीन चटर्जी (52) ड्यूटी के दौरान बोगियों की सर्चिंग करते हैं। उनकी नाइट ड्यूटी लगी हुई थी, जो कि रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक की थी।

आरपीएफ थाने से 500 मीटर मिला शव

जानकारी के मुताबिक, जवान का शव आरपीएफ थाने से 500 मीटर दूर चेतक ब्रिज के पास मिला। हादसा होते समय किसी ने नहीं देखा है, लेकिन शव की हालत को देखकर लग रहा है कि वे ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे। बता दें कि आएपीएफ आरक्षक अमीन चटर्जी कोच फैक्ट्री में अपनी पत्नी और 19 साल की बेटी के साथ रहते थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button