
हाई बीट पर म्यूजिक, चमचमाती लाइट और रैंप पर वॉक करतीं डिफरेंट प्रोफेशन की 30 महिलाओं ने शनिवार को रोहित नगर स्थित एक प्राइवेट होटल में अपने फैशन का जलवा बिखेरा। हाउस मेकर, योगा टीचर, ट्रेनर सहित मिस व मिसेस एमपी ने भी शिरकत की। वहीं कुछ 50 प्लस महिलाओं ने रैंप पर अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखाकर जिंदादिली पेश की। शो की ऑर्गेनाइजर फैशन डिजाइनर अल्पा रावल ने कहा कि यह मेरे द्वारा आयोजित दूसरा फैशन शो है, जिसका उद्देश्य हैंडलूम को प्रमोट करना है।
डिफरेंट स्टाइल में साड़ी पहनकर की वॉक
फैशन नाइट में आओ हुजूर तुमको, सितारों में ले चलूं…, फैशन का है यह जलवा….., मरजावां… जैसे सांग्स पर किसी ने इंडो वेस्टर्न पैटर्न में हैंडलूम को प्रमोट किया तो किसी ने हैंडलूम पर तैयार साड़ी की डिफरेंट स्टाइल में रैंप वॉक की। कुछ प्रोफेशनल्स मॉडल्स के अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की जानी मानी महिलाएं भी इस रैंप वॉक में शामिल थीं। शो स्टॉपर आरजे साक्षी थीं।