
सतना। इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीति में नित नए रूप देखने को मिल रहे हैं। इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) तीसरी ताकत बनने के साथ विधानसभा में अपना खाता खोलना चाहती है, लिहाजा सात गारंटियों के साथ पार्टी ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज सतना से इलेक्शन कैंपेन का आगाज किया। इस दौरान केजरीवाल ने खुद को एमपी के बच्चों का चाचा बताते हुए चुनाव जीतने पर सात गारंटी मध्यप्र देश के वोटर्स को दीं। केजरीवाल के साथ आए भगवंत मान ने भी इसदौरान बीजेपी पर निशाना साधा।
इन 7 गारंटी के जरिए देख रहे जीत का सपना
सतना मे आय़ोजित कार्यक्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर मध्यप्रदेश को 7 गारंटियां देने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि यदि प्रदेश में आप की सरकार बनी तो 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी, नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार रुपए बेरोजगार भत्ते की गारंटी रहेगी। इसके साथ ही प्रदेश के लोगों को दी मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज की गारंटी की भी गारंटी मिलेगी।
एमपी की पॉलिटिक्स में हुई चाचा की एंट्री
केजरीवाल ने सतना के एक रिजॉर्ट में आयोजित इवेंट के दौरान संविदा और ठेका प्रथा बंद करने और बुजुर्गों को पसंद के स्थान पर फ्री तीर्थ यात्रा कराने की गारंटी भी दी। केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली और पंजाब मॉडल का जिक्र करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब चाचा आ गया है इसलिए अब मामा पर भरोसा मत करना। केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आप सरकार ने महज डेढ़ साल में अपने 90 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्दन कट जाएगी लेकिन आप की गारंटी पूरी होगी।
#सतना – #दिल्ली के सीएम #अरविंद_केजरीवाल का बयान, भ्रष्टाचार मुक्त #मध्यप्रदेश बनाएंगे, MP के भ्रष्ट नेताओं से पैसे निकालकर करेंगे विकास कार्य, सरकारी सेवाएं घर पर दी जाएगी और दफ़्तर और दलालों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, देखें VIDEO@AAPMPOfficial #PeoplesUpdate @BhagwantMann… pic.twitter.com/qGOXzXpS9r
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2023
भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल, उनके पैसे से बनेंगे स्कूल-अस्पताल
इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए आए पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 12 हजार शिक्षकों को सत्ता में आने के बाद रेगुलर कर दिया है। इसके साथ ही अलग-अलग विभागों में 28 हजार कर्मचारियों को भी नियमित किया जा चुका है। पंजाब सरकार ने महज 18 महीनों के भीतर 30 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी है। मान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा देने वाले मंत्री को जेल भेज देते हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में मजिस्ट्रेट और सब्जी बेचने वाले के बेटे अब एक साथ बैठकर सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा आने वाले थे लेकिन वहां अनुमति न मिलने के कारण उनका ये कार्यक्रम सतना में आयोजित किया गया।
सतना : दिल्ली के सीएम और #AAP के नेता #अरविंद_केजरीवाल MP के सतना पहुंचे, पंजाब के भगवंत मान भी मौजूद#Satna @AAPMPOfficial #PeoplesUpdate @ArvindKejriwal @AAPPunjab #MPElection2023 pic.twitter.com/P8jbRypSNC
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2023