
भोपाल। प्रदेश के 30 हजार से अधिक हितग्राहियों की वृद्धा पेंशन सहित अन्य सामाजिक पेंशन पिछले 14 महीने से अटके हैं। इन हितग्राहियों के आधार नंबर और बैंक एकाउंट आपस में मैच नहीं हो रहे हैं। इससे हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस मामले में इंदौर, सागर, मंदसौर और भिंड जिला सबसे आगे हैं। सामाजिक न्याय विभाग ने मैदानी अमले को 15 दिन के अंदर बैंक, हितग्राही और आधार नंबर तथा बैंक एकाउंट मिलान कर इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि 14 माह पहले तक पेंशन के लिए हितग्राहियों से मैनुअल आवेदन लिए जाते थे। इसके लिए निकाय के कर्मचारियों को कंप्यूटर पर अप्रैल में डाटा अपलोड करना होता है। इसके बाद भी कर्मचारियों ने इसके लिए डाटा का सत्यापन नहीं किया और न ही बैंकों में जाकर उनके आधार बैंक एकाउंट का मिलान कराया। लेकिन केवाईसी अपडेट नहीं होने से ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है। सामाजिक न्याय विभाग ने निकायों को इन हितग्राहियों का सत्यापन और बैंकों में केवाईसी अपडेट कराने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार कई ऐसे आवेदक हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है अथवा अपनी उम्र के संबंध में इन्होंने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। बताया जाता है कि प्रदेश में वृद्धा, विधवा सहित अन्य सामाजिक हितग्राही की संख्या 55 लाख से अधिक है। इसके अलावा दस से 15 हजार प्रति माह हितग्राही बढ़ते हैं और इतनी ही संख्या में हितग्राहियों के नाम सूची से बाहर होते हैं।
जानकारी के लिए लिखा पत्र
पेंशनरों के भौतिक सत्यापन कर जानकारी भेजने के लिए सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखा गया है। आधार नम्बर और बैंक एकाउंट मिसमैच होने से हजारों पेंशनरों के ट्रांजेक्शन फेल हो रहे हैं। सचिन सिंहा, प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण
एक साल नहीं मिली पेंशन
एक साल पहले सामाजिक पेंशन के लिए वार्ड कार्यालय में आवेदन किया था। पेंशन अभी तक नहीं मिल रही है। नगर निगम के कर्मचारियों से भी मिली, उन्होंने कहा कि आॅन लाइन आवेदन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इसके बाद भी बैंक में पेंशन राशि नहीं भेजी जा रही है। राधा देवी, हितग्राही, कोलार रोड भोपाल