अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के तहत गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर एक सिख समूह अफगानिस्तान से भारत आएगा

अफगानिस्तान से एक सिख प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भारत आने वाला है। यह प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के साथ तहत आएगा।यह समूह अपने साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब भी लेकर भारत पहुंच रहा है। सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में जानकारी दी थी कि भारत ने अगस्त से लेकर अब तक फंसे हुए 500 से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है।

ये भी पढ़े: मेक्सिको में दर्दनाक हादसा: मोड़ पर बुरी तरह पलटा ट्रक, 53 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा लोग घायल

क्या है ‘देवी शक्ति ऑपरेशन’

बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही विभिन्न देशों ने अपने-अपने लोगों को वहां से निकालने ऑपरेशन चलाया था। यह ऑपरेशन 16 अगस्त से ही शुरू हो गया था। इस मिशन का नाम देवी शक्ति रखने के पीछे एक वजह बताई गई थी। जैसे मां दुर्गा राक्षसों से लोगों की रक्षा करती है, वैसे ही इस मिशन के तहत तालिबान से अपने लोगों को सुरक्षित निकालना था। इस अभियान के नाम के बारे में तब पता चला जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 78 और लोगों को अफगानिस्तान से लाए जाने के संदर्भ में अपने एक ट्वीट में इसका उल्लेख किया था।

भारत ने की थी आपातकालीन वीजा देने की घोषणा

बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह अफगानिस्तान से भाग रहे सिखों और हिंदुओं को आपातकालीन वीजा प्रदान करेगी। दरअसल, 1970 के दशक तक अफगानिस्तान में 2 लाख से अधिक सिख और हिंदू रहते थे। लेकिन आज गिनती के बचे हैं। तालिबान लगातार अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को नष्ट कर रहा है

संबंधित खबरें...

Back to top button