बॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

‘द फेस ऑफ इंडिया फैशन एंड अवॉर्ड शो 2023’ : भोपाल में 15 अप्रैल को दूसरा ऑडिशन; कई मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर लेंगे हिस्सा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘द फेस ऑफ इंडिया फैशन एंड अवॉर्ड शो 2023’ का दूसरा ऑडिशन 15 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान सैकड़ों मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर्स इस ऑडिशन में हिस्सा लेंगे। तेज ग्रुप (इवेंट एंड इंटरटेनमेंट) द्वारा आयोजित ‘द फैशन एंड अवॉर्ड शो’ का ग्रैंड फिनाले गोवा में होगा।

भोपाल के बाद इन राज्यों में होगा ऑडिशन

शो के फॉउंडर एकता शर्मा एवं को-फाउंडर गुलाम हैदर ने बताया कि भोपाल में यह दूसरा ऑडिशन है, जबकि इसकी शुरुआत जबलपुर से 12 अप्रैल को हो चुकी है। जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भोपाल के बाद यह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में ऑडिशन का आयोजन होगा। 28 मई गोवा में इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें टेलीविजन अभिनेत्री स्वीटी वालिया सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल होंगी।

जानें तेज ग्रुप का उद्देश्य

तेज ग्रुप ने बताया कि इसमें इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन, NGO, मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, ड्रेस डिजाइनर एवं अन्य और लोग मौजूद रहेंगे। तेज ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है कि जो प्रतिभागी निराश होकर घर बैठे हैं या अपने टेलेंट को छोड़ कर कोई दूसरा काम कर रहें हैं, उनको एक प्लेटफॉर्म देना है। जिसमें वेब सीरीज, वीडियो सॉन्ग्स, एल्बम सॉन्ग्स, ब्रांड शूट आदि प्लेटफॉर्म शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’फेम मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

संबंधित खबरें...

Back to top button