अंतर्राष्ट्रीय

मेक्सिको में दर्दनाक हादसा: मोड़ पर बुरी तरह पलटा ट्रक, 53 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा लोग घायल

साउथ मेक्सिको में हुए भीषण हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 54 लोग घायल हो गए, घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने की वजह से हादसा हुआ। दुर्घटना के समय ट्रक में सौ से ज्यादा लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही है।

हादसे के वक्त ट्रक में सवार थे 100 से अधिक लोग

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब दक्षिणी मेक्सिको के चियापास प्रांत से होकर गुजर रहा एक ट्रक घुमावदार मोड़ पर पलटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में सवार अधिकतर लोग मध्य अमेरिकी देशों के प्रवासी थे। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 53 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं, 54 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद की तस्वीरें

मध्य अमेरिकी देशों की गरीबी और हिंसा से परेशान प्रवासी

दरअसल, मध्य अमेरिकी देशों की गरीबी और हिंसा से भरे माहौल से निकलने के लिए प्रवासी मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा पर पहुंचने की कोशिश करते हैं। कभी – कभी वे पैदल चलते हुए लंबी दूरी तय करते हैं। और कभी – कभी वे अवैध ढंग से चलाए जा रहे ट्रकों में असुरक्षित ढंग से बैठकर यात्रा करते हैं। वहीं आंकड़ों के मुताबिक हादसे के समय करीब 107 लोग ट्रक में सवार थे। मेक्सिको में मालवाहक ट्रकों के लिए दक्षिणी मेक्सिको में प्रवासी-तस्करी अभियानों में इतने सारे लोगों को ले जाना असामान्य नहीं है। दुर्घटना चियापास राज्य की राजधानी की ओर जाने वाले एक राजमार्ग पर हुई।

ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के तहत गुरु ग्रंथ लेकर एक सिख समूह अफगानिस्तान से भारत आएगा

राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं

चियापास राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो ने बताया कि मरने वालों और घायलों में ज्यादातर मध्य अमेरिका के प्रवासी हैं, हालांकि उनकी राष्ट्रीयता की अभी पुष्टि नहीं हुई। मोरेनो ने बताया कि बचे हुए लोगों में से कुछ ने कहा कि वे पड़ोसी देश ग्वाटेमाला से हैं।

पुल से टकराने के बाद गिरा ट्रक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रक इंसानों के भारी वजन की वजह मोड़ पर रिटेनिंग दीवार से टकरा गया। जिससे कार्गो कंटेनर अलग हो गया और पलट गया। गौरतलब है कि हाल ही में मेक्सिकन अधिकारियों ने प्रवासियों को अमेरिकी सीमा की ओर बड़े समूहों में जाने से रोका था, लेकिन प्रवासी तस्करी का गुप्त और अवैध प्रवाह जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button