तमिलनाडु में बारिश से लोगों का बुरा हाल है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्वी हिस्से पर बने कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने के साथ आज दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तरी तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
Tamil Nadu: War room set up at Chennai Corporation where the corporation officials are monitoring red alert on heavy rain announced for today in Chennai.#ChennaiRains pic.twitter.com/M87IPWUEOd
— ANI (@ANI) November 18, 2021
अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान
चेन्नई सहित तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों भारी बारिश हो सकती है। तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न हिस्सों में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।
Tamil Nadu: Theni District Collector announces closing of all schools and colleges today in the district in wake of heavy rainfall here.
As per IMD's forecast, Theni district is likely to receive heavy rainfall today.
— ANI (@ANI) November 18, 2021
कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
चेन्नई में 2 सेंटीमीटर तक बारिश हुई। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए चेन्नई, थेनी, तुतीकोरिन और डिंडिगुल जिलों में प्रशासन ने गुरुवार को लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चेन्नई की म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से हालात पर नजर रखने के लिए विशेष वॉर रूम तैयार किया गया है। साथ ही सभी ज्यादा जोखिम वाले बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के उपायों में तेजी लाने के लिए हर क्षेत्र में निगम के इंजीनियरों को नियुक्त किया गया है।
पानी निकालने के लिए 689 मोटर पंप किए तैयार
चेन्नई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक पानी निकालने के लिए कुल 689 मोटर पंप के इंतजाम किए गए हैं। इसमें 448 पंप निगम के हैं, जबकि 199 किराए पर लिए गए हैं। 37 अन्य को दूसरे निगमों आदि से लिया गया है। इनमें से 22 मोटर पंपों में 100 हॉर्स पावर से अधिक और 28 में 50 एचपी से अधिक की क्षमता है। ऐसे में दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों से पानी तेजी से निकाला जा सकता है।
भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी करेंगी परेशान
जानकारी के अनुसार गुरुवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में एक या दो स्थानों पर 20.4 सेंटीमीटर की तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि 10 अन्य जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में 19 और 20 नवंबर को भी ये स्थिति रह सकती है।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी चेतावनी
बारिश के रेड अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने तेज हवाओं के चलने की चेतावनी भी जारी की है। विभाग के मुताबिक, ‘दक्षिण आंध्र प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे तक की गति) चलने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।