
मुंबई। जूनियर महमूद के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर नईम सैय्यद का निधन हो गया है। वे कई सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थे और यह चौथे स्टेज तक पहुंच गया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद कल रात करीब 2 बजे मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरों पर खुशी लाने वाले जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कहा। उनके दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की पुष्टि की है।
18 दिन पहले फोर्थ स्टेज कैंसर का चला था पता
जूनियर महमूद की फैमिली ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि, “हमें उनके चौथे स्टेज के पेट के कैंसर के बारे में 18 दिन पहले ही पता चला था। हम उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले गए। जहां के डीन ने बताया कि इस स्टेज पर इलाज और कीमोथेरेपी बहुत दर्दनाक होगी। अस्पताल ने सुझाव दिया था कि हम घर पर ही उनकी देखभाल करें। उनकी सेहत लगातार खराब हो रही थी, वह कई दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे।” जूनियर महमूद ने मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर 12 बजे सांता क्रूज वेस्ट में किया जाएगा।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की करियर की शुरुआत
जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है। उन्हें ये पेन नेम देने वाले कॉमेडियन महमूद ही थे। जूनियर महमूद यानी नईम सैय्यद का जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी। जूनियर महमूद ने 7 भाषाओं में 265 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही कई मराठी फिल्में भी निर्देशित की थीं। ‘मेरा नाम जोकर’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कटी पतंग’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘गुरु और चेला’ आदि उनकी कुछ खास फिल्में रहीं।
ये भी पढ़ें- नहीं रहे CID के ‘इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स’… मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण दिनेश फडनीस का निधन
2 Comments