ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Dharmendra Birthday : मात्र 51 रुपए से रखा था बॉलीवुड में कदम, बिना तलाक दिए कि हेमा मालिनी से दूसरी शादी; जानें धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र आज 88 साल के हो चुके हैं। एक्टर शुरु से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का हिसा बने रहे हैं। अपने करियर कि शुरुआत मात्र 51 रुपए से करने वाले धर्मेंद्र की नेट वर्थ आज 450 करोड़ रुपए है। उनके शानदार लुक और एक्टिंग ने कई लोगों को दीवाना बना दिया था लेकिन धर्मेंद्र जिनके दीवाने थे वे थीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। वे उनके प्यार में इतने पागल हो गए थे कि उन्होंने अपनी पहली वाइफ को बिना तलाक दिए ही हेमा से शादी कर ली थी। आइए जानते हैं एक्टर की लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।

जब एड देखकर किस्मत आजमाने आए थे मुंबई

धर्मेंद्र करीब 19 साल के थे, जब उनके पिता ने उनकी शादी प्रकाश कौर से करवा दी। एक दिन अखबार पढ़ते हुए धर्मेंद्र की नजर एक इश्तिहार (Ad) पर पड़ी। उसमें लिखा था कि मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन एक टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन करवा रही है, जिसमें जीतने वाले को फिल्मों में काम दिया जाएगा। वे लड़-झगड़ कर मुंबई आ गए। धर्मेंद्र कॉम्पिटिशन तो जीत गए लेकिन कोई फिल्म नहीं बनी।

जब भूखे धर्मेंद्र ने पी लिया था इसबगोल

घर से लाए पैसे खत्म होने लगे थे। घर लौटने का विक्लप था लेकिन धर्मेंद्र ने हार नहीं मानी और ड्रिलिंग फर्म में नौकरी करनी शुरू कर दी। मामूली कमाई से कभी भरपेट खाना मिल जाता था, तो कभी खाली पेट ही गुजारा करना पड़ता था। ऐसे ही एक दिन धर्मेंद्र काम से लौटे तो भूख से उन्हें बेहोशी आने लगी। पैसे न होने के कारण भूख से तड़पते हुए धर्मेंद्र की नजर टेबल पर पड़े इसबगोल के पैकेट पर पड़ गई। उन्हें कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने पूरा पैकेट एक ग्लास पानी में घोलकर उसे गटक लिया। चंद मिनटों के लिए भूख तो शांत हुई, लेकिन उसके बाद इसबगोल ने अपना काम शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्हें दस्त लगने शुरु हो गए थे।

पहला साइनिंग अमाउंट था 51 रुपए

बाद धर्मेंद्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा और हम भी तेरे’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। फिल्म को तीन प्रोड्यूसर मिलकर बना रहे थे, जिनमें से एक अर्जुन हिंगोरानी भी थे। रहने का कोई पक्का ठिकाना नहीं था तो वो अर्जुन हिंगोरानी के गैरेज में ही रहने लगे। जिस दिन धर्मेंद्र मूवी साइन करने के लिए गए तो तीनों प्रोड्यूसर ने मिलकर उन्हें 17-17 रुपए दिए थे। इस तरह धर्मेंद्र की पहली कमाई 51 रुपए थी, लेकिन उस समय ये रकम भी काफी थी।

1966 की फिल्म फूल और पत्थर के बाद धर्मेंद्र रोमांटिक हीरो से एक्शन हीरो के रुप में उभरे और प्यार ही प्यार, आया सावन झूमके, मेरे हमदम मेरे दोस्त, इश्क पर जोर नहीं, आई मिलन की बेला जैसी हिट फिल्में दी। 70 का दशक धर्मेंद्र के लिए अहम साबित हुआ। उन्होंने राजा जानी, यादों की बारात, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, समाधि, शोले जैसी कई सूपरहिट फिल्में दी।

पहली ही नजर में हेमा को दे बैठे थे दिल

धर्मेंद्र एक समय पर हेमा मालिनी की खूबसूरती के कायल हो गए थे। वह शादीशुदा होने के बावजूद हेमा मालिनी के प्यार में डूब गए थे। 1970 में मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी।

शोले फिल्म में ठाकुर का रोल करना चाहते थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने शोले फिल्म करने के लिए हामी तो भरी, लेकिन उनकी एक शर्त थी। वो शर्त ये थी कि धर्मेंद्र फिल्म में वीरू नहीं बल्कि ठाकुर का रोल प्ले करना चाह रहे थे, जो पहले ही संजीव कुमार को दिया जा चुका था। रमेश सिप्पी किसी भी हाल में कास्टिंग नहीं बदलना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र भी अपना बात पर अड़ गए थे। जब उन्होंने जिद नहीं छोड़ी तो रमेश सिप्पी ने एक तरकीब लगाई। उन्होंने धर्मेंद्र को बुलाया और कहा, अगर तुम ठाकुर बने तो हेमा के साथ तुम्हें कम सीन मिलेंगे, लेकिन अगर वीरू बनोगे तो हेमा के साथ रोमांटिक सीन करने का मौका मिलेगा। रमेश सिप्पी की ये बात सुन धर्मेंद्र झट से राजी हो गए। धर्मेंद्र इस कदर के शरारती थे कि जब उनका सीन हेमा के साथ शूट होना था तो उन्होंने स्पॉटबॉय को ये कहते हुए 2 हजार रुपए थमा दिए कि बार-बार रीटेक करवाते रहना।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिए की दूसरी शादी

कई मुश्किलों के बाद हेमा और धर्मेंद्र ने शादी करने का फैसला किया। लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से साफ इंकार कर दिया। फिर धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल किया और हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की। बता दें कि आज तक धर्मेंद्र और प्रकाश कौर का तलाक नहीं हुआ है। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं। वहीं हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से दो बेटियां हुईं। एक ईशा देओल और दूसरी अहाना देओल, जिनकी शादी हो चुकी है।

एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

धर्मेंद्र हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखे थे। इस फिल्म में उन्होंने न सिर्फ अहम भूमिका निभाई बल्कि किसिंग सीन देकर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है। धर्मेंद्र के पास आने वाले दिनों में डंकी, अपने 2 और एक अनटाइटल रोमांटिक फिल्म है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Mehmood Junior Passes Away : मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जंग; 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

संबंधित खबरें...

Back to top button