राष्ट्रीय

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, बैटरी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए निशुल्क भूमि देगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के नौ जिलों को जोड़ने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। 340 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। एक्सप्रेस-वे के नजदीकी क्षेत्रों में उद्योगों के विकास के साथ शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान, वाणिज्यिक केंद्र खुलने से विकास के साथ रोजगार की नई राह भी खुलेगी।

पुलिस चौकी के पास बनाए जाएंगे हेलीपैड

यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री की जनसभा के साथ वायुसेना का बड़ा एयर-शो होगा। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर बैटरी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए निशुल्क जमीन दी जाएगी। हर पुलिस चौकी के पास हेलीपैड बनाए जाएंगे। फिलहाल इस पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। कार्यक्रम दोहपर 1.30 से 2.45 बजे तक चलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्तूबर 2018 में किया था।

अब दिल्ली से गाजीपुर तक सफर

जगह कहां तक दूरी एक्सप्रेस-वे

 

दिल्ली (निजामुद्दीन) नोएडा 25 किमी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे

 

नोएडा आगरा 165 किमी यमुना एक्सप्रेस-वे

 

आगरा लखनऊ 302 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

 

लखनऊ गाजीपुर 341 किमी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

आगे भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी

  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर जिले को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अलग लिंक रोड से आजमगढ़-वाराणसी से जोड़ा जाएगा।
  • बक्सर-गाजीपुर एलिवेटेड रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व नेशनल हाइवे से बिहार के आरा और पटना से सीधे जुड़ेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button