
अहमदाबाद। पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान से मिली चुनौती को 5 विकेट से पस्त कर दिया। अफगानिस्तान की टीम युवा आल राउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन की पारी के बाद 50 ओवर में 244 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने रासी वान दर दुसें की 95 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी की बदौलत यह लक्ष्य 47.3 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन बनाकर हासिल कर लिया।
वान डर डुसेन और एंडिले फेलुकवायो ने नाबाद 65 रन की भागीदारी निभाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। फेलुकवायो ने नाबाद 39 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए ओमरजई ने टूर्नामेंट में अच्छी लय जारी रखते हुए 107 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के जड़े, हालांकि वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गए और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंतिम ओवर की अंतिम तीन गेंद पर कागिसो रबाडा के खिलाफ कोई रन नहीं बना सके।