
जबलपुर। सावन मास के दूसरे सोमवार को मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। ग्वारीघाट से सैंकड़ों कांवड़ियों के साथ नंगे पैर पैदल चले और उन्होंने कांवड़ भी उठाई। इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह भी शामिल हुए। इस कांवड़ यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
धर्म मेरे लिए राजनीतिक नहीं : दिग्विजय
कांवड़ यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा के चुनावी हिंदू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयानों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। धर्म मेरे लिए राजनीतिक नहीं, मेरा निजी विषय है। मैं राजनीति के लिए धार्मिक आयोजन नहीं करता हूं।
#जबलपुर, #कावड़_यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजय_सिंह, गौरी घाट में सैंकड़ों #कांवड़ियों के साथ पैदल चले दिग्विजय, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @digvijaya_28 #Kanwariya @INCMP #Congress #Jabalpur pic.twitter.com/hmSxn8wbsx
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 17, 2023
कैलाश धाम पहुंचेगी कांवड़ यात्रा
गौरतलब है कि हर साल की तहर इस साल भी सोमवार को संस्कारधानी में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही हैं। इसमें कांवड़ियों द्वारा 35 किमी की पैदल यात्रा की जाएगी। यह कांवड़ यात्रा सोमवार सुबह 7 बजे ग्वारीघाट से नर्मदा जल लेकर निकली, जो जबलपुर की 5 विधानसभा से होकर कैलाश धाम पहुंचेगी। इस विशाल कांवड़ यात्रा में करीब एक लाख कांवड़ियों के शामिल होने का अनुमान है।