
इंदौर। मंगलवार दोपहर विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुई हत्या को लेकर परिजन थाने पहुंचे, जहां पर सभी ने शव को रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की। पुलिस द्वारा समझा इसके बाद परिजनों को यह आश्वासन दिया गया कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं गुस्साए परिजनों द्वारा कई घंटों तक थाने पर हंगामा भी किया गया।
युवक के सिर पर बल्ला मारकर की हत्या
दरअसल, सोमवार को देर शाम पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के सिर पर बल्ला मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले आरोपी ने मृतक को शराब पिलाई और इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। घटनाक्रम में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, जहां पुलिस द्वारा देर रात तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसीपी सोनाक्षी सक्सेना के अनुसार, 24 वर्षीय आशुतोष पिता मनोज परमार कि सोमवार देर शाम बल्ले से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई थी। इलाज के दौरान आशुतोष की मौत हो गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ऋषभ गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं परिजनों द्वारा इस घटना में अन्य आरोपी का हाथ होने को जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
परिजनों कहा- आरोपी द्वारा दी गई जेल से छूटते ही जान से मारने की धमकी
थाने पर पहुंचे मृतक आशुतोष के परिजनों का आरोप था कि ऋषभ नाम के आरोपी को जब देर शाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसने सभी के सामने मृतक के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिजनों द्वारा इस बात का भी आक्रोश जताया गया कि यदि आरोपी पुलिस के सामने ही जान से मारने की धमकी दे रहा है तो फिर आने वाले समय में जेल से बाहर आते ही आरोपी द्वारा फिर से कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद गुस्साए परिजनों को शांतकर शव का अंतिम संस्कार करने की समझाइश दी गई और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने की भी बात कही गई।
#इंदौर_ब्रेकिंग : युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया #विजय_नगर_थाने का घेराव, सोमवार देर रात 24 वर्षीय आशुतोष की बदमाशों ने बैट से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव रखकर किया चक्काजाम, देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore… pic.twitter.com/ZtxWgJAIpO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : भाजपा नेता सज्जन सिंह कुशवाहा के घर चोरी, 60 लाख का माल लेकर फरार हुए बदमाश; देखें VIDEO