
लंदन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई है। इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिए एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई और मैच 209 रन से हार गई।
WTC फाइनल मैच
ऑस्ट्रेलिया – पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
भारत – पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234
ICC की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
कंगारुओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 209 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ICC की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, भारत को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा बरकरार है। टीम इंडिया पिछले 10 वर्षों में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ऐसे ढेर हुए भारतीय शेर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना पाई। अजिंक्य रहाणे के 89, शार्दुल ठाकुर के 51 और रवींद्र जडेजा के 48 रनों ने भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की। एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए। पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने 41-41 रन बनाए। मैच की चौथी पारी में भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 46 और रोहित ने 43 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल मैच 209 रन से हार गई।
इन्होंने चटकाएं विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 4, पैट कमिंस ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 5 विकेट, कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट और नाथन लियोन ने 5 विकेट लिए। वहीं, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4, मोहम्मद सिराज ने 5, उमेश यादव ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें: भारत ने पहली बार जीता जूनियर महिला हॉकी एशिया कप, 4 बार की चैंपियन टीम को चटाई धूल