इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सुपर कॉरिडोर स्थित मंदिर में शरारती तत्वों ने खंडित की मूर्ति, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर स्थित एक मंदिर में शरारती तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। संत समाज और रहवासियों ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसीपी राजीव भदोरिया ने बताया कि, शुक्रवार मंदिर संचालकों द्वारा सूचना दी गई कि सुपर कॉरिडोर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर प्रांगण में देखा तो कुछ संतों की मूर्ति और कुछ भगवानों की मूर्ति में तोड़फोड़ की हुई थी।

पुलिस का मानना है कि, इलाके के शरारती तत्व या शराबी व्यक्ति इस तरह का कृत्य कर सकते हैं। पुलिस द्वारा भरोसा दिलाया गया कि मामले में संबंधित कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी जुटा रही है। जिसके आधार पर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

संत समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

घटना के बाद संत समाज का कहना था कि, यदि पुलिस द्वारा जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि,  जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button