राष्ट्रीय

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में विस्फोट, CRPF के छह जवान घायल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्लास्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका होने से सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट का बाक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हो गया। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, जब यह विस्फोट हुआ।

सभी घायलों का इलाज चल रहा है

जानकारी के मुताबिक शिफ्टिंग के दौरान इग्नाइटर गिर जाने से यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button