राष्ट्रीय

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक बढ़ाया रैलियों पर प्रतिबंध, अब सभाओं में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में फिजिकल रैलियों पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है, लेकिन कई पाबंदियों में थोड़ी राहत भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Parliament Budget Session Update : संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, GDP 8-8.5% रहने का अनुमान; लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित


सभाओं में लोगों की सीमा बढ़ी

चुनाव आयोग के मुताबिक, खुले स्थान पर आयोजित सभा में 1000 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इनडोर मीटिंग में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं डोर-टू-डोर कैंपेन में भी ढील दी गई है। अब 20 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग रैलियों और रोड शो के ऊपर प्रतिबंध के मसले पर वर्चुअली समीक्षा बैठक की। चुनाव वाले राज्यों- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव बैठक में शामिल हुए थे।

पहले 31 जनवरी तक बढ़ाया था प्रतिबंध

दरअसल, चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। चुनाव आयोग द्वारा किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, किसी भी रैली और जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी। इससे पहले चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान फिजिकल रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button