कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 16 लाख के पार

देश में चार दिनों से लगातार कोरोना के 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 58 हजार 89 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 385 लोगों की मौत हुई। वहीं ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 8 हजार 209 हो गए हैं।

पॉजिटिविटी रेट

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।

एक्टिव केस: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रॉन के कुल मामले: 8,209

ओमिक्रॉन के मामले 8000 के पार

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,209 मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- MP Corona Update : 49 जिलों में 6,970 नए केस दर्ज, इंदौर में संक्रमण दर 17.05% हुई; छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के एग्जाम टले

15 साल से कम उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन?

राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह टीकाकरण (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने कहा, मार्च तक 12-14 एज ग्रुप के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना है।

राज्यों में कोरोना के हालात

  • महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 41,327 नए मामले सामने आए। इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई।
  • कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 34,047 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 32,20,087 हो गई है।
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए और 28 मरीजों की मौत हुई। पॉजिटिविटी दर 27.87% है।
  • पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 14,938 नए मामले दर्ज किए गए और 36 मरीजों की मौत हुई।
  • गुजरात में पिछले 24 घंटे में 10,150 नए मामले सामने आए हैं। 6,096 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 8 लोगों की मौत हो गई।
  • आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4,570 नए मामले सामने आए और और एक मरीज की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button