
Israel Lebanon War Latest News। हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से अटैक करने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार इस हमले में हिजबुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की। इजराइल सरकार ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
इजराइल सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से गोलीबारी के मद्देनजर शनिवार सुबह इजराइल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन वार किया गया। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि पीएम आवास पर जिस समय यह हमला किया गया तब न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी यहां मौजूद थे।
हिजबुल्लाह ने खाई बदले की कसम
इजरायली सेना ने हाल ही में हिजबुल्लाह से जुड़े कई लोगों को निशाना बनाया था। 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में एक हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया। जिसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल से बदला लेने की कसम खाई।
गाजा में इजराइल के ताजा हमले में 11 लोगों की मौत
इजराइल द्वारा गाजा में किए गए ताजा हमले में तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घंटे पहले किए गए एक अन्य हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दीर अल-बलाह स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने बताया कि इजराइल ने शनिवार सुबह मध्य गाजा में मघाजी शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे। हमले के बाद इसी अस्पताल में शवों को लाया गया था। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के संवाददाता ने अस्पताल में शवों को खुद से देखा है।