
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से चार महीने पहले वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (81) बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस संबंध में रविवार को घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया।
क्या कहा बाइडन ने : आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का महान सम्मान रहा है। हालांकि मेरी इच्छा फिर से चुने जाने की थी, लेकिन मैं मानता हूं कि मेरी पार्टी और देश के हित में मुझे हटना चाहिए और राष्ट्रपति के तौर पर अपने बाकी समय के लिए अपनी ड्यूटीज को पूरा करना चाहिए।
अब कौन हैं रेस में
रेस से हटते हुए जो बाइडन ने वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है। कमला हैरिस के अलावा कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम, इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर का नाम भी संभावित प्रत्याशी के रूप में सामने आया है।