ताजा खबरराष्ट्रीय

ड्यूटी पर बनाई बंदर के बच्चे के साथ रील, वायरल होते ही 6 नर्स सस्पेंड, देखें वायरल हो रहा ये VIDEO

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के सरकारी महिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बंदर के बच्चे के साथ रील बनाना स्टाफ नर्सों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल ने छह नर्सों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

बंदर के बच्चे के साथ खेलती नजर आईं नर्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अस्पताल में एप्रन पहने कुछ नर्सें बंदर के बच्चे के साथ खेलती दिख रही हैं। इतना ही नहीं, रील बनाने से पहले ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने पहले बंदर को कपड़े पहनाए और फिर उसके बाद वीडियो बनाया। वीडियो में बंदर का बच्चा कभी स्टाफ नर्सों की गोद में नजर आता है तो कभी टेबल पर रखे कागजों पर खेलता हुआ।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1810637248943058962

जानें पूरा मामला

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल (महर्षि बालार्क चिकित्सालय) के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में स्टाफ नर्स अंजलि, किरन सिंह, आंचल शुक्ला, प्रिया रिचर्ड, पूनम पांडे और संध्या सिंह तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों इन महिला स्टाफ नर्सों का ड्यूटी के समय अस्पताल में बंदर के बच्चे से खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया।

वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इन सभी को बीती 5 जुलाई को निलंबित कर दिया है। प्रिंसिपल के आदेश पर डॉक्टर्स की पांच सदस्यीय एक समिति प्रकरण की जांच कर रही है। सीएमएस ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक इन नर्सों से ना तो विभागीय या चिकित्सकीय कार्य लिया जाएगा और ना ही ये उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करेंगी।

ये भी पढ़ें- Hathras Stampede : SIT की रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, SDM, CO समेत 6 अधिकारी सस्पेंड

ये भी पढ़ें- हरदोई में सड़क किनारे झोपड़ी में घुसी बस, 4 की मौत, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button