ताजा खबरराष्ट्रीय

7 साल में बाबा विश्वनाथ धाम की आय 4 गुना बढ़ी

श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार और सुविधाओं में वृद्धि करने से मिल रहा है बड़ा फायदा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार और सुविधाओं में वृद्धि का बड़ा असर हुआ है। यहां आने वाले बाबा के भक्तों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा की आय में भी वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2017- 18 से 2023-24 में बाबा की आय में चार गुना की वृद्धि हुई है। कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी।

16.22 करोड़ पहुंची भक्तों की संख्या

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 13 दिसम्बर 2021 को हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई।

डबल इंजन सरकार में मिल रही हैं विश्व स्तरीय सुविधाएं

काशी अनादिकाल से सनातन धर्म मानने वालों की तीर्थस्थली है। डबल इंजन सरकार में अब काशी में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने लगी है। इस प्राचीन शहर में दुनिया के हर कोने से पहुंचना आसान हो गया है, जिससे यहां भक्तों का प्रवाह बढ़ गया है। ऐसी मान्यता है कि सनातन परम्परा में दान से विशेष पुण्य मिलता है। धर्म की नगरी काशी में आने के बाद शिव भक्त दिल खोल कर चढ़ावा व दान कर रहे हैं। इस तरह बाबा विश्ववनाथ की बीते सात सालों में आय चार गुना बढ़ी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button