अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

चार इजराइली बंधकों को छुड़ाने के लिए किए हमले में हुई थी 274 फिलिस्तीनियों की मौत

बंधकों को मुक्त कराने पर इजराइल में मनाया जाता है सफलता का जश्न

दीर अल बलाह। हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार लोगों को छुड़ाने के लिए इजराइली सेना द्वारा की गई कार्रवाई में कम से कम 274 फलस्तीनी मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह दावा किया। वहीं, इजराइली सेना के मुताबिक शनिवार को चलाए गए जटिल अभियान के दौरान उसे भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा। चार बंधकों को जीवित बचाने पर इजराइलियों ने अभियान को सफलता के रूप में मनाया। माना जाता है कि घनी आबादी वाले इलाकों में या हमास की सुरंगों के अंदर बड़ी संख्या में बंधकों को रखा गया, जिससे ऐसे अभियान अधिक जटिल और जोखिम भरे हो जाते हैं।

दो बंधकों को छुड़ाने में जा चुकी है 74 लोगों की जान

फरवरी में इसी तरह की एक छापेमारी की कार्रवाई में दो बंधकों को मुक्त कराया गया था। अभियान के दौरान 74 फिलिस्तीनियों की भी मौत हो गई थी। शनिवार को छापेमारी में करीब 700 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने फिलहाल हताहतों में महिलाओं और बच्चों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन पास के शहर दीर अल बलाह के अस्पताल में कई लोगों का उपचार चल रहा है। उधर इजराइलियों ने चारों बंधकों की वापसी का जश्न भी मनाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button