ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

रिटायर्ड IPS अधिकारी सुखराज सिंह बीजेपी में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

भोपाल। मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) रहे सेवानिवृत्त आईपीएस सुखराज सिंह रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि सुखराज सिंह पूर्व सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं।

आज की अन्य खबरें…

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तिहरा हत्याकांड, पति ने पत्नी और अपनी दो बेटियों की हत्या की; फिर खुदकुशी की कोशिश की, पुलिस ने हिरासत में लिया

फाइल फोटो।

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को तिहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है। 45 वर्ष के एक व्यक्ति ने घर में अपनी पत्नी के साथ दो बेटियों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागभीड तहसील के एक गांव में हुई। तीनों के शव एक रिश्तेदार को मिले। एसपी मुम्मका सुदर्शन ने कहा कि आरोपी अंबादास तलमले ने परिवार की वित्तीय स्थिति को लेकर हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी बेटी प्रणाली (19) और तेजस्विनी (20) पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर अपनी पत्नी अलका (40) की हत्या कर दी। तलमले ने कथित तौर पर आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

दिल्ली में बदरपुर फ्लाईओवर पर हादसा, ट्रक से टकराई कार; तीन की मौत

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व दिल्ली में बदरपुर फ्लाईओवर पर कार के ट्रक से टकराने पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना तब हुई जब ओखला के संजय कॉलोनी के रहने वाले सात व्यक्ति हरियाणा के फरीदाबाद में एक शादी समारोह से कार में सवार होकर लौट रहे थे। शनिवार देर रात 12.48 बजे होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले गई। जांच से पता चला कि कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और कार फ्लाईओवर पर एक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के प्रभाव से कार सड़क के दूसरी ओर गिर गई और ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान राज (21), संजू (38) और दिनेश (22) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायलों में अंशुल (18) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि नीरज (18), अजित (28) और विशाल (28) की हालत स्थिर है। राज अविवाहित था और अपने परिवार के साथ लक्ष्मीनगर में रहता था। पुलिस ने बताया कि उसके पिता मथुरा में दर्जी का काम करते हैं जबकि उसकी मां का निधन हो चुका है। संजय कॉलोनी निवासी संजू विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। वह दर्जी की एक दुकान पर मजदूर के रूप में काम करता था। पुलिस ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी दिनेश भी अविवाहित था, जो ओखला स्थित एक दुकान में कपड़ा काटने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हरियाणा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, खेत में काम कर रहे थे दोनों

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बबैन थाने के प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि यह घटना शनिवार को तब हुई जब सरोज (52) और उनका बेटा रमन सैनी (28) कुरुक्षेत्र शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खिड़की वीरान गांव में सरसों के अपने खेत में काम कर रहे थे। बिजली की चपेट में आने से दोनों घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए। पास के दूसरे खेत में काम कर रहे महिला के पति बलवंत ने शोर मचाया, जिसके बाद राहगीर व स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा कि वे मां-बेटे को एक डॉक्टर के पास ले गए, जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button