
बागलकोट। कर्नाटक में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जामखंडी में अलागुर गांव के पास स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में छात्रों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, अलागुर में वर्धमान महावीर एजुकेशनल सोसाइटी के 13 से 17 साल की उम्र के छात्र जब कवातागी गांव से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की।
ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, सात लोगों की मौत

साओ पाउलो। ब्राजील के दक्षिणपूर्व मिनस गेरैस राज्य में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन क्रैश होने से सात लोगों की मौत हो गई। राज्य के अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटनास्थल से अभी तक सात शवों को बरामद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, जमीन पर गिरने से पहले विमान में हवा में ही विस्फोट हो गया। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे हुआ और उस समय उस क्षेत्र में बारिश और हवा के साथ तूफान का प्रकोप था। विमान ने पड़ोसी राज्य साओ पाउलो में कैंपिनास से उड़ान भरा था। इसके कुछ ही देर के बाद एकल इंजन वाला विमान हवा में ही टूट गया और इतापेवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।