अन्यमनोरंजन

डिज्नी ने Johnny Depp को ऑफर किए 2,355 करोड़ रुपए, Jack Sparrow बन क्या वापस लौटेंगे जॉनी डेप?

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप मानहानि का केस जीतने के बाद से ही सुर्खियों में बनें हुए हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के 50 मिलियन डॉलर केस जीतने के बाद डिज्नी ने उन्हें एक माफी पत्र भेजा है, साथ ही पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन फ्रेंचाइजी में उनके आइकॉनिक कैरेक्टर कैप्टन जैक स्पैरो के लिए 301 मिलियन डॉलर यानी 2,355 करोड़ रुपए की डील ऑफर की है। इससे पहले जॉनी ने इस फ्रेंचाइजी की कुल पांच भागों में यह किरदार निभाया है।

आइकॉनिक कैरेक्टर में वापसी करेंगे डेप!

रिपोर्ट के मुतबिक, माफीनामा का यह दावा एक ऑस्ट्रेलियाई साइट ने किया है। माउस हाउस कंपनी के करीबी ने बताया कि कॉर्पोरेट ने एक्टर को गिफ्ट के साथ एक लेटर भी भेजा है। हालांकि मुझे यह नहीं पता कि उन तक यह कैसे पहुंचाया गया है। स्टूडियो ने जैक स्पैरो को लेकर एक ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। उन्हें उम्मीद है कि जॉनी माफ कर देंगे और इस आइकॉनिक कैरेक्टर में वापसी करेंगे।

गंवानी पड़ी थी कई फिल्में

जॉनी की पूर्व पत्नी एंबर हर्ड की तरफ से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इसके बाद एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। दायर की गई याचिका के मुताबिक जॉनी ने बताया था कि इन आरोपों की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ और उन्हें फिल्मों में भूमिकाएं मिलना बंद हो गईं। ‘फैंटास्टिक बीस्ट 3’ और ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ जैसी फिल्मों में मेकर्स ने उन्हें साइन करने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान में जल्द गूंजेंगी किलकारियां: मां बनने वाली हैं Alia Bhatt, अल्ट्रासाउंड की तस्वीर शेयर कर दी Good News

नहीं हुई कोई आधिकारिक पुष्टि

एक्टर या उनकी टीम की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल, डिज्नी द्वारा दी गई राशि (2,355 करोड़ रुपए) मानहानि के मुकदमे में जॉनी डेप द्वारा बताई गई राशि से मिलती जुलती है। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई साइट के इस आर्टिकल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बता दें कि जॉनी ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वह ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में जैक स्पैरो के रूप में अब वापस नहीं आएंगे, भले ही उन्हें 301 मिलियन डॉलर जितनी बड़ी राशि का भुगतान क्यों न किया जाए।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button