अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

61 फीसदी अमेरिकन चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप बनें राष्ट्रपति

सर्वे : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को मिलेगी कठिन चुनौती

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। सोमवार को रॉयटर्स/इप्सोस के ओपिनियन पोल के मुताबिक ट्रंप ने साल 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन मुकाबले में अपनी मजबूत स्थिति को बरकरार रखी है। उन्हें पार्टी के आधे से ज्यादा वोटर्स का समर्थन प्राप्त हासिल है। ट्रंप के सामने भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी और निक्की हेली भी कमजोर साबित हो रहे हैं। सर्वे के नतीजों के मुताबिक 61 फीसदी रिपब्लिकन वोटर्स ने कहा है कि वे राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनौती देने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को वोट देंगे। ट्रंप को कोई भी प्रतिद्वन्द्वी उनके आसपास भी नहीं है। बता दें, अमेरिका में अगले साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं। सर्वेक्षण में इस बात के भी कुछ संकेत मिले कि ट्रंप के विरोधी रिपब्लिकन वोटर्स के बीच उनके कुछ प्रतिद्वंद्वियों स्थिति में सुधार हो रहा है। लेकिन फिर भी वो ट्रंप से बहुत पीछे हैं। यह ऑनलाइन सर्वे पांच दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था।

मिशिगन और जॉर्जिया में भी ट्रंप आगे निकले

सीएनएन के सर्वे में ट्रंप ने महत्वपूर्ण राज्यों (मिशिगन और जॉर्जिया) में बाइडेन पर बढ़त हासिल की है। सर्वे के मुताबिक दोनों के बीच राष्ट्रपति पद के लिए लिए मुकाबला होने पर जॉर्जिया में पंजीकृत मतादाताओं में से 44% बाइडेन को जबकि 49% ट्रंप को पसंद करेंगे। बता दें जॉर्जिया में बाइडेन 2020 में बहुत ही कम अंतर से बढ़त बना पाए थे।

मिशिगन में बाइडेन और ट्रंप के बीच अंतर अधिक

मिशिगन में बाइडेन और ट्रंप के बीच अंतर कहीं ज्यादा है। गौरतलब है कि मिशिगन में बाइडेन ने व्यापक अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार मामला अलग हो सकता है। सर्वे के मुताबिक जहां बाइडेन को 40%समर्थन मिला। वहीं ट्रंप को 50%का समर्थन हासिल है। 10%ने कहा कि वे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी को धमकी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के भारतीय मूल के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को जान से मारने की धमकी दी गई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यू हैम्पशायर के एक व्यक्ति ने सोमवार को आयोजित इलेक्शन प्रोग्राम के दौरान उन्हें जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजा। आरोपी की पहचान टायलर एंडरसन (30) के तौर पर की गई है। यूएस के न्याय विभाग के अनुसार आगामी कार्यक्रम के लिए एंडरसन ने हैरान करने वाला संदेश जारी किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button