भोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

47 हजार स्टूडेंट्स को मिलीं मनचाहे कॉलेज में सीट

पीजी में एडमिशन: दो लाख सीटों के लिए 56 हजार स्टूडेंट्स ने कराया था सत्यापन

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023- 24 के लिए 1279 कॉलेजों में पीजी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग में पहले राउंड का सीटों का आवंटन मंगलवार को कर दिया गया है। पीजी की दो लाख सीटों के लिए 66,846 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराकर 62 हजार ने चॉइस लॉक की थी। वहीं इनमें से 56 हजार स्टूडेंट्स ही अपने दस्तावेजों को सत्यापन कराया था। इनमें से 47 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को मनचाहे कॉलेज में सीट का आवंटन कर दिया गया है। स्टूडेंट आवंटन के साथ ही प्रवेश शुल्क का भुगतान कर 24 जून तक एडमिशन ले सकते हैं। अपग्रेडेश का विकल्प 26 जून तक रहेगा। इधर भेल कॉलेज टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ा है।

1689 स्टूडेंट्स ने कैंसिल कराया रजिस्ट्रेशन

पीजी में एडमिशन के लिए 66,846 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से 1689 ने अपने रजिस्ट्रेशन कैंसिल करा लिए हैं, जबकि 2253 ने करेक्शन के लिए आवेदन दिया था। वहीं 913 स्टूडेंट्स के आवेदन ऐसे हैं, जिन्हें रिवैरिफिकेशन के लिए पेंडिंग रखा गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button