क्रिकेटखेल

IND vs SA, 3rd ODI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज, बारिश डाल सकती है मैच में खलल!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज निर्णायक मुकाबला है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। बता दें कि पहले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था।

मैच में बारिश डाल सकती है खलल

तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि पूरे 50-50 ओवर्स का खेल ना हो। यदि ओवरों में कटौती की जाती है तो दूसरी बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

कैसी होगी पिच ?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। इस पिच पर बॉल आसानी से बैट पर आती है। ऐसे में यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। पिच पर उछाल भी अच्छा होता है और साथ ही जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच स्पिनरों को भी मदद करती है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा बेहतर साबित होगा। शाम को ओस भी गिर सकती है। ऐसे में गेंद स्किड कर सकती है और ऐसे में बॉलिंग करना आसान नहीं होगा।

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा। मैच शुरू होने का समय दोपहर 1:30 बजे है।

ये भी पढ़ें- ओडिशा: फुटबॉल मैच के दौरान अचानक गिरी बिजली, दो की मौत; कई घायल

जानें कहां देख सकते हैं मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Lionel Messi ने किया संन्यास का ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी वर्ल्ड कप

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।

टीम साउथ अफ्रीका

क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा, रीजा हेन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा,ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button