ताजा खबरराष्ट्रीय

क्या मेरे बैग में कोई बम है… कोच्चि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बोला यात्री, मची अफरा-तफरी; CISF ने किया गिरफ्तार

कोच्चि। केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बम संबंधी टिप्पणी करने के आरोप में मुंबई जाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री की ऐसा कहने के बाद एक्शन लेते हुए बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को बुलाया गया। इसके बाद यात्री के बैग की जांच की गई और उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

चेकिंग के दौरान CISF जवान से पूछा

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने यात्री मनोज कुमार (42) ने सामान की जांच करने वाले काउंटर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारी से ‘डरा देने वाली’ टिप्पणी की थी। मनोज कुमार रविवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से कोचीन से मुंबई जाने वाला था। सीआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान कुमार ने सीआईएसएफ जवान से पूछा, “क्या मेरे बैग में कोई बम है?” यात्री की इस बात से वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा दल ने त्वरित कार्रवाई की।”

चेकिंग के बाद पुलिस को सौंपा युवक

एयरपोर्ट प्राधिकरण ने कहा कि बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड ने यात्री केबिन और सामान की पुन: जांच की। सीआईएएल ने कहा कि बीडीडीएस द्वारा जांच पूरी करने के बाद वहां कोई भी गड़बड़ी या खतरा नहीं पाया गया, जिसके बाद कुमार को मामले में आगे के जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। स्थिति का आकलन करने के लिए गठित बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) ने कहा कि बम की सूचना विश्वसनीय नहीं थी, लेकिन फिर भी हमने सुरक्षा के लिए स्थिति की जांच की। सीआईएएल ने बताया कि बीटीएसी ने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली, जिससे विमान समय पर रवाना हो गया।

ये भी पढ़ें- VIDEO : पंजाब मेल में आग की अफवाह से मची भगदड़, चलती ट्रेन से कूदे यात्री, 6 गंभीर रूप से घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button