
इंदौर। पुलिस ने एक तेल व्यापारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसने अपने परिचित से धोखाधड़ी पूर्वक व्यापार करने के लिए रुपए लिए और समय पर नहीं लौटाए। इसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। भंवरकुआं पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भंवरकुआं थाने के एसआई आनंद रायने बताया कि अजय शिवानी नामक फरियादी द्वारा उनके परिचित शंकरलाल आसावा को व्यापार करने के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में दिए थे। लेकिन, आरोपी शंकरलाल आसावा द्वारा समय रहते रुपए नहीं लौटाए और फरियादी को रुपए देने से भी मना कर दिया।
इसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शंकरलाल आसावा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
#इंदौर : #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र में तेल व्यापारी ने अपने परिचित से एक करोड़ 90 लाख रुपए उधार रुपए ले लिए और समय पर लौटाए नहीं, #पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CMQjpCWR8n
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 24, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)