इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : युवक की हत्या के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम, पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन; देखें VIDEO

हेमंत नागले, इंदौर। मंगलवार देर रात शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। गुस्साए परिजनों ने बुधवार दोपहर को हीरानगर थाना क्षेत्र में सड़कों पर चक्काजाम किया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ परिजनों का कहना था कि आरोपियों के मकानों को भी जमींदोज करना चाहिए। पुलिस द्वारा हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद 6 आरोपियों में से सिर्फ एक को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

वहीं परिजनों का यह भी आरोप था कि सालभर पहले भी आरोपियों द्वारा इलाके में दहशत फैलाने के लिए चाकू दिखाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। लेकिन, आरोपी उस वक्त सफल नहीं हो पाए। जबकि, मंगलवार को आरोपियों को मौका मिल गया और उन्होंने चाकू से युवक की हत्या कर दी।

6 में से एक आरोपी हिरासत में

थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने बताया कि मंगलवार को हुई हत्या के बाद 6 आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा आरोपियों के मकानों को तोड़ने की बात की जा रही है। उसके लिए नगर निगम को पत्र लिख दिया गया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को यह संज्ञान में दे दिया गया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पिरजनों को समझाया।

 

सोशल मीडिया से हटाई जाएंगी पोस्ट

पुलिस द्वारा जिस सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी भरे पोस्ट किए थे और धमकी भरी कई बातें लिखी जा रही थी। इसको लेकर भी पुलिस द्वारा सायबर को पत्र लिखकर सोशल मीडिया के उस अकाउंट बंद कराने और उन पोस्ट को हटाने की भी बात कही जा रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button