क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी, गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला मैच; 58 दिन में 74 मुकाबले होंगे

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के शेड्यूल का शुक्रवार को ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच होगा। फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

IPL 2023 के शुरुआती 5 मैच

  • चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स – 31 मार्च
  • पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – 1 अप्रैल
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – 1 अप्रैल
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स – 2 अप्रैल
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस – 2 अप्रैल

10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा

ग्रुप-ए : मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स

ग्रुप-बी : चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स

ये भी पढ़ें- BCCI के चीफ सेलेक्टर पद से चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे

74 मैच खेले जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग 58 दिन तक चलेगा। इस दौरान 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

सभी मैच 12 शहरों में होंगे

देशभर के कुल 12 मैदानों पर सभी मैच खेले जाएंगे। जिसमें गुवाहाटी, धर्मशाला, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता शामिल हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button