राष्ट्रीय

Sansad TV का Youtube चैनल हुआ Hack, हैकर ने नाम बदलकर किया Ethereum

Sansad TV के YouTube चैनल को फिलहाल कंपनी ने बंद कर दिया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है। इसलिए यूट्यूब ने यह कदम उठाया है। हैकर ने चैनल को हैक करने के बाद चैनल का नाम बदलकर Ethereum रख दिया था जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है। इसी के साथ हैकर ने लाइव स्ट्रीमिंग के साथ भी छेड़छाड़ की है।

यूट्यूब पर चैनल को ओपन करने पर क्या दिखा रहा है?

जब यूट्यूब पर संसद टीवी के चैनल को ओपन किया जाता है तब इस पर ‘यूट्यूब के कम्यूनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है’ का मैसेज आ रहा है। वहीं संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसके हैक होने की जानकारी दी। Sansad TV से ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाई लाइव दिखाई जाती है।

देर रात किया गया हैक

संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि संसद टीवी के चैनल पर 15 फरवरी, 2022 की देर रात 01:00 बजे इस पर एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की गई। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस अलर्ट की जानकारी दी। हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है। YouTube इस सुरक्षा खामी से निपटने की कोशिश कर रहा है।

Go First airline का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक

कुछ दिन पहले ही गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। Go First airline के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने अकाउंट प्रोफाइल नेम Mlcheal Sayloor रख दिया था। गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैकर के कब्जे में 24 घंटे से भी अधिक समय तक रहा था, हालांकि अब अकाउंट को री-स्टोर कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले के एक और केस में RJD सुप्रीमो लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी को होगा सजा का एलान

रैनसमवेयर अटैक के मामले में 6वें नंबर पर भारत

कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से हैकिंग के मामले में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिला है। कुछ महीने पहले गूगल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता जा रहा है। गूगल द्वारा शेयर किए गए पिछले डेढ़ साल के डेटा में 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस किया गया था। इस डाटा के मुताबिक रैनसमवेयर अटैक के मामले में 140 देशों की लिस्ट में भारत को 6वें स्थान पर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button