ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में चलती कार में युवक को चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए, दो आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा; BJP ने पलटवार कर कही ये बात

ग्वालियर। सीधी में पेशाब कांड और शिवपुरी में युवकों को मैला खिलाने की घटना का मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ था कि शुक्रवार देर शाम को सोशल मीडिया पर एक युवक की बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल हो रहे हैं वीडियो में कार में एक युवक को अगवा करने के बाद उसे लात-घूसों और चप्पलों से जमकर पीटा। यही नहीं आरोपियों ने उससे अपने पैर दबवाए और तलवे भी चटवाए।

वीडियो में मारपीट करने वाले युवक से कहलवा रहे- बोल गोलू गुर्जर बाप है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गृह मंत्री के गृह क्षेत्र का है मामला : अरुण यादव

ग्वालियर की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मारपीट का वीडियो ट्वीट कर लिखा- मप्र में गुंडागर्दी जारी है, दलित-आदिवासियों के अत्याचार के बाद अब अल्पसंख्यक को कार में किडनैपिंग कर भद्दी गालियां दी चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए। मामला गृह मंत्री के गृह क्षेत्र डबरा का है। आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है : अग्रवाल

कांग्रेस नेता अरुण यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा- डबरा वायरल वीडियो मामले में फरियादी करण गोस्वामी की तरफ़ से FIR थाना यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 4 आरोपी गोलू गुर्जर निवासी जतरबी, सुदीप गुर्जर टेकनपुर, तेजेंद्र गुर्जर ख़ोदन और अमित गुर्जर पर अपहरण एवं मारपीट का कायम किया गया है। गोलू और सुदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पूर्व में 21.05.23 को मोहसीन और साथियों द्वारा गोलू और चेतन शर्मा के साथ मारपीट करना पाया गया है, जिसमें थाना डबरा में अपराध पंजीबद्ध होकर चालान हो गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिर्फ साजिश में लगे हैं : अग्रवाल

आशीष अग्रवाल ने आगे कहा- उक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि यह मारपीट दो तरफा है पहले मोहसिन ने गोलू एवं साथियों को पीटा, तत्पश्चात गोलू एवं साथियों ने मोहसिन को मारा पीटा। भाजपा सरकार में कानून का राज चलता है। उक्त दोनों प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा चुकी है। दुर्भाग्य का विषय है कि अरुण यादव जी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बिना मामले का संज्ञान लिए, सतही और सनसनी फैलाने वाले ट्वीट कर मध्य प्रदेश को बदनाम करने की साजिश में लगे हैं। यह साजिश मध्य प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेगी।

दो आरोपी पकड़े गए : गृह मंत्री

वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

क्या है मामला ?

वीडियो पुलिस पर पहुंचा तो इसकी पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जांच में पता चला कि पीड़ित युवक मोहसिन खान जंगीपुरा डबरा का निवासी है। उससे पिटाई करने वाला भितरवार का भोलू गुर्जर व उसके साथी हैं। पुलिस ने आरोपी और पीड़ित की पड़ताल की तो दोनों ही अपने घर पर नहीं मिले। पुलिस को पड़ताल में सुराग लगा है कि घटना का वीडियो भितरवार के आसपास का है। दोनों पक्षों में किस बात को लेकर अदावत थी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो में मारपीट करने वाला भोलू गुर्जर मोहसिन को चप्पलों से बुरी तरह पीट रहा है और उससे अपने पैर के तलवे चटवा रहा है। जबकि उसके साथी मारपीट का वीडियो शूट कर रहे थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button