भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : कांग्रेस विधायक के बंगले में छात्र ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में किया बीमारी का जिक्र

भोपाल। राजधानी में कांग्रेस विधायक के बंगले में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने कैंसर की बीमारी का जिक्र किया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर छात्र ने फांसी लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंगले में रहकर कर रहा था पढ़ाई

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार, तीरथ सिंह पुत्र श्याम सिंह (22) मूलत: डिंडौरी का रहने वाला था। वह प्रोफेसर कॉलोनी में डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह के बंगले में रहकर एमएससी की पढ़ाई कर रहा था। तीरथ को कैंसर था और उसका इलाज चल रहा था। शनिवार रात को तीरथ सिंह ने गमछा को पंखे से बांधकर आत्महत्या कर ली। विधायक के बंगले पर डिंडौरी निवासी एक अन्य युवक जय सिंह भी एमएससी की पढ़ाई कर रहा है। जय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दोनों अलग-अलग कमरे में रहते थे और पढ़ाई करते थे।

पंखे से लटका मिला छात्र

शनिवार रात करीब 11 बजे के करीब जय सिंह को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए गया। इस दौरान कमरे में उसे तीरथ सिंह नजर नहीं आया और वह उसे देखने बंगले में अंदर हाल में पहुंचा, जहां उसे तीरथ पंखे से लटका हुआ मिला। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि छात्र तीरथ का जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में गले के कैंसर का इलाज चल रहा था।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट।

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में लिखा- मम्मी-पापा, दादा-दादी आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया। दोस्तों ने भी बहुत साथ दिया। मेरा हमेशा हौसला बढ़ाया, लेकिन मैं बीमारी से बहुत परेशान हो चुका हूं। सुसाइड कर रहा हूं। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करें। ATM और मोबाइल का पासवर्ड यह लिखा है। FIR भी नहीं कराएं। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग मिलान के लिए भेजा है। संभावना जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर छात्र ने फांसी लगाई है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा, गाड़ी बदलकर पुलिस ने निकाला बाहर; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button