अन्यताजा खबरराष्ट्रीयलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

दगाबाज “दिल”… जिस युवा डॉक्टर ने दिया 16 हजार दिलों को चैन, उसी के दिल ने दिया धोखा, केवल 41 साल में हार्ट फेल से चल बसे गौरव

जिस डॉक्टर ने 16 हजार से ज्यादा हार्ट सर्जरी कर लोगों का नया जीवन दिया, आज उसी डॉक्टर की मौत हो गई। गुजरात जामनगर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गांधी की 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सो रहे थे जब परिवार वालों ने उन्हें गंभीर हालत में पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रात में सोए, सुबह उठे ही नहीं !

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर गांधी रोजाना की तरह सोमवार रात मरीजों से मिलने के बाद घर लौटे। डिनर किया और सोने चले गए। मंगलवार सुबह छह बजे जब घरवालों ने उन्हें जगाया, तो वह नहीं उठे। परिजन तुरंत डॉ. गौरव गांधी को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी जांच की। तब पता चला कि डॉक्टर गांधी इस दुनिया में नहीं रहे।

कौन हैं डॉक्टर गौरव गांधी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. गौरव गांधी ने जामनगर में ही मेडिकल की बेसिक डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद से कार्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन लिया। फिर वह जामगर लौटे और अपने ही शहर की सेवा करने की ठानी। गौरव गांधी जामनगर में दिल के मरीजों का इलाज कर रहे थे। उन्होंने काफी कम समय में अपनी बेहतरीन चिकित्सा सेवा से अच्छा नाम कमा लिया था।

बता दें कि डॉ. गौरव गांधी को उत्‍कृष्‍ट चिकित्सा सेवाओं और चिकित्सा क्षेत्र में रिसर्च के लिए गणतंत्र दिवस पर भी सम्‍माननित किया जा चुका है। वह फेसबुक पर ‘हाल्ट हार्ट अटैक कैम्पेन’ का हिस्सा भी थे। देशभर में हार्ट अटैक से हो रही मौतों के खिलाफ यह एक मुहिम है। डॉ. गांधी भी इसी मुहिम का हिस्सा थे और आम लोगों को इससे बचने और तौर-तरीके भी बताते थे।

ये भी पढ़ें- मौसम के साथ बदल जाती हैं बीमारियां: गर्मियों में संक्रमण 30%, ठंड में दोगुना तक बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

संबंधित खबरें...

Back to top button