
ग्वालियर। शहर के हाईप्रोफाइल जीवाजी क्लब में जमी जुए की फड़ पर पहली बार रेड कर के पुलिस ने 11 जुआरी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और 3.30 लाख नगदी बरामद की है। गोरखधंधे का पूरा कारोबार एक कपड़ा कारोबारी चला रहा था, जो मेम्बर होने का फायदा उठाकर बाहर के लोगों को बुलाकर ताश के पत्तों पर दांव लगाता था।
पहली बार रेड की हिम्मत दिखाई
क्राइम ब्रांच डीएसपी ऋषिकेश मीणा को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि जीवाजी क्लब में लंबे समय से जुआ सट्टा चलने की खबर थी। ऐसे में मंगलवार शाम को क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाने का पुलिस दल बल के साथ जीवाजी क्लब जा पहुंची। यहां पुलिस पीछे की तरफ पार्किंग के पास बने 4 नंबर कमरे में गई। यहां पुलिस ने वेटर के जरिये कमरे का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पुलिस फोर्स कमरे के भीतर दाखिल हो गया। पुलिस को देखकर कमरे में ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई।
कोई बाथरूम में छिपा, कोई पैरों पर गिरा
पुलिस से बचने के लिए किसी ने बाथरुम में छुपने की कोशिश की तो किसी ने हाथ-पैर पकड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी। पुलिस ने कमरे में मौजूद 11 जुआरियों को मौके से हिरासत में लिया। इसके बाद कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को 3.30 लाख नगद और चार ताश की गड्डी भी बरामद हुई। पुलिस रकम और आरोपियों को लेकर थाने आ गई। यहां पुलिस ने सभी 11 आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। यहां बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया।
कपड़ा कारोबारी एक साल से चला रहा था फड़
पुलिस को पड़ताल में सुराग लगा है कि जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपी राकेश उर्फ पप्पू सेठ है। वह क्लब का पुराना मेम्बर है। उसे जुए का शौक है। वह पिछले एक साल से रोजाना क्लब में कमरा किराए पर लेकर जुआरियों की फड़ लगवाता था। उसके अलावा और भी लोग क्लब में रोजाना जुए की फड़ लगाते हैं, लेकिन पकड़ा केवल पप्पू और उसकी टीम गई। वह एक भाजपा नेता का बड़ा भाई बताया जा रहा है।
ये पकड़े गए
मौके से जुआ खेलते हुए राकेश गुप्ता उर्फ पप्पू सेठ, मनोज राजपूत, अवधेश बघेल, पान सिंह कुशवाह, ध्रुव राठौर, हेमंत कुशवाह, सुनील सिंह गुर्जर, दिलीप कुशवाह, बृजेश रजक, गजेन्द्र राठौर व बलवंत कुन्नी पकड़े गए हैं।
जीवाजी क्लब में जुआ चलने की सूचना थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। 11 लोगों से 3.30 लाख की रकम और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। – ऋषिकेश मीणा, डीएसपी क्राइम ब्रांच