इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 6 साल पहले एक्सीडेंट हुई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से घूम रहा था आरोपी

इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा एक स्विफ्ट कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर घूमने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। वाहन चोर द्वारा गाड़ी को 6 वर्ष पहले हरियाणा से बुलवाया गया था। आरोपी इतना शातिर था कि उन्होंने एक एक्सीडेंट हुई गाड़ी के नंबर और इंजन नंबर की कॉपी वेबसाइट से निकलकर हरियाणा से चोरी की गई गाड़ी पर चढ़ा लिया। आरोपी कई समय से उस गाड़ी को लेकर शहर में घूम रहा था। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

एडवोकेट का मोनो लगाकर घूम रहा था आरोपी

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चोरी की स्विफ्ट कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर कई समय से इंदौर के कई इलाकों में घूम रही है। इस पर आरोपी सलीम पिता लाल मोहम्मद निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया तो उसने जो जानकारी क्राइम ब्रांच को दी वह काफी चौंकाने वाली थी।

एक्सीडेंट गाड़ी का लगाया नंबर

पोलो ग्राउंड से आते समय एक गोदाम के पास एक स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हो गया था। जहां पर आरोपी ने उसे स्विफ्ट कार का इंजन नंबर और गाड़ी नंबर का फोटो खींच लिया। वेबसाइट पर जब देखा तो गाड़ी दिनेश दवे के नाम से रजिस्टर्ड थी। आरोपियों द्वारा रजिस्ट्रेशन की कॉपी आरटीओ वेबसाइट से निकलकर एक चोरी की गाड़ी जिसे हरियाणा से बुलवाया था, उस पर लगा लिया। जिससे की गाड़ी नंबर को यदि कोई वेबसाइट पर सर्च करें तो गाड़ी स्विफ्ट ही दिखाई दें।

पुलिस को बड़ा गिरोह होने का शक

सलीम और उसके साथी द्वारा एक्सीडेंट हुई गाड़ी एमपी 09 सीडी 2823 हरियाणा की गाड़ी पर यह नंबर डलवा लिया। उसे पर एक हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो भी लगा लिया। जब पुलिस ने यह पूरी पड़ताल की तो सलीम ने इस वारदात के बारे में बताया। पुलिस द्वारा सलीम को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस प्रकार का कोई बड़ा गिरोह भी शहर में संचालित किया जा सकता है। जो एक्सीडेंट गाड़ियों के नंबर और इंजन नंबर को दूसरी गाड़ियों पर चढ़कर उसे शहर में चल रहा हो।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : समूह लोन दिलवाने के नाम पर ठगी, आधार कार्ड में फोटो की करते थे एडिटिंग, दो शातिर महिला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button