मध्य प्रदेश

मंत्री उषा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, खंडवा के कार्यक्रम किए रद्द, इलाज के लिए इंदौर भेजा

एमपी की कद्दावर पर्यटन मंत्री व खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर की रविवार शाम तबीयत बिगड़ी गई। वह खंडवा के दौरे पर हैं। खंडवा दौरे के दौरान ही सर्किट हाउस में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के बाद इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों का मानना है कि अभी उनकी सेहत में सुधार है। सोमवार को खंडवा में उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते केस पर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- टंट्या मामा के ताबीज से मिलता है स्वास्थ्य लाभ, बयान कांग्रेस ने साधा निशाना

इलाज के लिए इंदौर किया रवाना

शाम को वह खंडवा पहुंच भी गई थीं, खंडवा में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कई कार्यक्रम था। इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी की थी। मगर स्वास्थ्य खराब होने की वजह से सारे कार्यक्रम रद्द हो गए। उन्हें थकान और घुटनों के दर्द होने लगा। इस पर उन्हें स्थानीय सर्किट हाउस ले जाया गया। सर्किट हाउस में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया है। इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें इंदौर रवाना किया गया है।

ये भी पढ़े: Omicron Variant: भोपाल में इज्तिमा के आयोजन पर संकट, विदेशी जमातियों से ओमिक्रॉन वेरियंट का खतरा

संबंधित खबरें...

Back to top button