
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी।
इस तरह रहे भारत-पाक के मुकाबले
आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों के बीच अब तक कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने सभी 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं, महिला वनडे विश्व कप में दोनों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भी भारत ने तीनों मैच जीते हैं। भारतीय टीम रविवार को इस बढ़त को कायम रखने उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इतिहास को बदलना चाहेगी।
कब और कहां खेला जाएगा वर्ल्ड कप मैच?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच वर्ल्ड कप मैच 6 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा। ये मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगा और पहली गेंद साढ़े 6 बजे फेंकी जाएगी।
कहां देख सकते हैं मुकाबले?
महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। विश्व कप मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
संभावित भारतीय महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया।
संभावित पाकिस्तान महिला टीम
बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), जावेरिया खान, डायना बेग, नाहिदा खान, निदा डार, सिदरा अमीन, अनम अमीन, आलिया रियाज, मुनीबा अली, ऐमान अनवर, गुलाम फातिमा, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना।