राष्ट्रीय

पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगा अश्लील वीडियो, विज्ञापन एजेंसी के कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रविवार को पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म पर लगे TV स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो दिखाया जाने लगा। यह लगभग तीन मिनट तक चला। वहीं रेलवे अधिकारी ने विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार को पटना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर लगे TV स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो चलने लगा। जिससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद पैसेंजर्स में भारी आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब 3 मिनट तक चला। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क कर इसका प्रसारण रोका गया।

रेलवे ने एजेंसी को किया ब्लैक लिस्ट

मामला सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारी भी हरकत में आए। टेलीविजन स्क्रीन पर विज्ञापन के प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके साथ ही एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना भी लगाया गया है।

प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टेलीकास्ट हुआ वीडियो

पटना जंक्शन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म और 3 फुटओवर ब्रिज हैं। सभी पर TV लगे हैं। RPF पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार के मुताबिक, अश्लील वीडियो सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टेलीकास्ट हुआ। सुबह 9.56 बजे से 9.59 बजे तक तीन मिनट टेलीकास्ट हुआ था। बता दें कि, हर प्लेटफॉर्म की TV पर दिखाया जाने वाला वीडियो सेंट्रलाइज्ड तरीके से टेलीकास्ट किया जाता है। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य रष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button