
पीथमपुर के सेक्टर-2 में स्थित कास्ता पाइप कंपनी में आज भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से काले धुएं का गुबार नजर आया। वहीं प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग की लपटें करीब 40 फीट तक उठीं। अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें: Air India की भोपाल-पुणे फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, डेढ़ घंटे देरी से भरी उड़ान
इंदौर से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीथमपुर की कास्ता पाइप फैक्ट्री में भीषण आग. #BreakingNews #IndoreNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EJfepJ9zQ5
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2022
कर्मचारियों को निकाला बाहर
आग लगने की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल है। सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। वहीं आसपास की कंपनियों के कर्मचारियों को भी बाहर निकाला गया। आग बुझाने में करीब 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां जुटी थीं। वहीं कई कंपनियों के फायर फाइटर भी सहयोग के लिए कंपनी परिसर में पहुंचे। इस घटना में अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
जानकारी के मुताबिक, पीथमपुर और आसपास की 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां समेत कईटैंकर पानी और दो टैंकर फोम के इस्तेमाल से आग पर काबू पाया गया। इंदौर, धार, मांडव और महू सहित पांच निजी कंपनियों की दमकल भी आग पर काबू पाने में लगे थे। सुबह 10.30 बजे लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर दो बजे तक काबू पाया जा सका।