कोरोना वाइरसताजा खबरस्वास्थ्य

देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा : 24 घंटे में 1800 से ज्यादा केस दर्ज, 134 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1805 नए मामले सामने आए हैं। 134 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से ज्यादा हो गए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 10, 300 हो गई है, जो रविवार को 9,433 थी।

एक दिन में 6 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,837 हो गया है। बीते 24 घंटे में चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई हैं, जबकि केरल में दो मौतें दर्ज की गईं।

क्या है पॉजिटिविटी रेट

कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19% हो गया है। इसी तरह वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत हो गया है। वहीं अभी देश में 0.02% एक्टिव केस हैं, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। इसके अलावा मृत्यु दर 1.19% हैं।

कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

देश में अब तक 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पिछले सात दिनों के अंदर संक्रमण के मामलों में 78% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 12 से 18 मार्च के बीच देश में 4929 संक्रमित पाए गए थे। वहीं पिछले हफ्ते यानी 19 से 25 मार्च के बीच 8781 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई।

इन पांच राज्यों में है सबसे ज्यादा मामले

कोरोना के एक्टिव केस सबसे ज्यादा केरल में है। केरल में 2471, महाराष्ट्र  में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792 और तमिलनाडु में 608 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें- डराने लगा कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16… तेजी से बढ़ रहे मामले, INSACOG की रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें- अपनों का चेहरा भूल रहे, नाम भी नहीं रहता याद

संबंधित खबरें...

Back to top button